भोजपुरी सिनेमा का समाजशास्त्र

भोजपुरी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की एक महत्त्वपूर्ण बोली है. देश - विदेश के लगभग 20 करोड़ भोजपुरिया लोगों की भाषा. भोजपुरी सिनेमा इसी बोली और भाषा का सिनेमा है. कुछ लोग 1948 की दिलीप कुमार, कामिनी कौशल अभिनीत, मोती बी ए के लोकप्रिय गीतों से सजी, मछुवारों के जीवन पर बनी बेहद सफल फिल्म नदिया के पार को पहली भोजपुरी फिल्म मानते हैं. इसमें गंगा यमुना और तीसरी कसम की तरह भोजपुरी का प्रभाव तो है, पर यह शुद्ध भोजपुरी फिल्म नहीं है.


      पहली शुद्ध भोजपुरी फिल्म 'गंगा मैय्या तोहे पियरी चढ़इबे' है. जिसे 1963 में मूलतः भोजपुरी मातृभाषी गाजीपुर के प्रसिद्ध फ़िल्मकार और अभिनेता नासिर हुसैन ने प्रथम राष्ट्रपति और भोजपुरी मातृभाषी राजेंद्र प्रसाद जी के 1950 में प्रेमिल अनुरोध पर बनायी थी. जो एक बेहद सफल, प्रशंसित और सामाजिक समस्या पर केन्द्रित फिल्म थी. इसकी सफलता और प्रशंसा से प्रेरित होकर उस वक्त कई भोजपुरी फिल्में बनीं - लागी नहीं छूटे रामा, विदेशिया, हमार संसार, बलम परदेशिया आदि. 1977 में सुजित कुमार - पद्मा खन्ना अभिनीत पहली रंगीन भोजपुरी फिल्म दंगल थी, जो बहुत सफल रही. 1982 में सचिन और साधना सिंह की नदिया के पार - हिंदी - भोजपुरी मिश्रित बेहद सफल फिल्म थी, जिस पर कालांतर में हम आप के हैं कौन का निर्माण हुआ. इसके बाद एक लम्बा अंतराल रहा.


Popular posts
जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वायरस के खौफ में सड़क पर पड़े रुपये को भी उठाने में खौफजदा हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
भनक लगते ही मेल कर किसी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद जांच के आदेश देकर हवलदार को क्वारंटीन कर दिया गया है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात एक सिपाही पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे।
सड़कों पर 500-2000 रुपये के नोट फेंककर, फैलाई उसमें कोरोना होने की अफवाह
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के एक और जवान पर जमातियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन विभाग में तैनात हवलदार मोहम्मद पंकज खान ने कई जमातियों को फरीदाबाद की ओर वाला बॉर्डर पार करवाया। बाद में बकायदा इसकी फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यहां तक लिखा कि यदि किसी जमाती को बॉर्डर पार करना हो तो वह उससे फोन पर भी संपर्क कर सकता है।
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान