हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर कुछ मदरसे के बच्चों को बॉर्डर पार करवाया था। मामले का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। शिकायतकर्ता ने बकायदा आरोपी के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर कुछ मदरसे के बच्चों को बॉर्डर पार करवाया था। मामले का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए।

शिकायतकर्ता ने बकायदा आरोपी के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के  बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



 

Popular posts
वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
बाकी सब लोग अपने घर पर यज्ञ व स्वाध्याय करें। दिल्ली में धारा 144 लागू है। इसके अंतर्गत 5 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते हैं।आर्य समाज भी सार्वजनिक स्थलों में आते हैं। अतः इस नियम का पालन 31 मार्च तक लागू रहेगा। परिस्थितियों को देखते हुए कुछ परिवर्तन होगा तो वह सूचित किया जाएगा। स्वस्थ रहें और स्वस्थ रखने में सहयोग दें।
सड़कों पर 500-2000 रुपये के नोट फेंककर, फैलाई उसमें कोरोना होने की अफवाह
जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वायरस के खौफ में सड़क पर पड़े रुपये को भी उठाने में खौफजदा हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग
Image