लार्सन एंड टुब्रो को घरेलू, अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले कई कार्य अनुबंध

देश की प्रख्यात इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने अपने कार्य विस्तार का क्षेत्र विकसित करते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से विभिन्न क्षेत्रों में कई ठेके हासिल किए हैं। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसके विद्युत पारेषण एवं वितरण कारोबार को देश में कई ठेके मिले हैं।


इसके तहत कंपनी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद, नासिक और पुणे क्षेत्रों में किसानों के लिये प्रकाश प्रणाली समेत पानी के पम्प लगाने का ठेका मिला है। कंपनी को संयुक्त अरब अमीरात से एक सबस्टेशन परियोजना के लिये डिजायन, आपूर्ति और निर्माण का भी ठेका मिला है।


कंपनी को इसके साथ आवश्यक केबल का भी काम करना है। एलएंडटी ने कहा कि उसे पश्चिम एशिया में जारी परियोजनाओं के लिये कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वायरस के खौफ में सड़क पर पड़े रुपये को भी उठाने में खौफजदा हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
भनक लगते ही मेल कर किसी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद जांच के आदेश देकर हवलदार को क्वारंटीन कर दिया गया है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात एक सिपाही पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे।
सड़कों पर 500-2000 रुपये के नोट फेंककर, फैलाई उसमें कोरोना होने की अफवाह
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के एक और जवान पर जमातियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन विभाग में तैनात हवलदार मोहम्मद पंकज खान ने कई जमातियों को फरीदाबाद की ओर वाला बॉर्डर पार करवाया। बाद में बकायदा इसकी फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यहां तक लिखा कि यदि किसी जमाती को बॉर्डर पार करना हो तो वह उससे फोन पर भी संपर्क कर सकता है।
दिल्ली में 20 तक पहुंचेगा 31 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान