लगातार तीन टी-20 मुकाबले जीतने के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है और अब विराट कोहली की टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाएगी। मुहम्मद शमी के बेहतरीन अंतिम ओवर और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मैच जीता था। भारत ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पहली बार टी-20 सीरीज जीती है।
दोनों टीमें गुरुवार को यात्रा करके हैमिल्टन से वेलिंगटन पहुंची और शनिवार को माउंट मोनगानुई रवाना होंगी जहां रविवार को अंतिम टी-20 खेला जाएगा जिससे दोनों टीमों को नेट अभ्यास के लिए अधिक समय नहीं मिलेगा। पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज अधिक देखने को नहीं मिलती और भारत के पहले ही सीरीज जीतने के बाद दोनों टीमें इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए बाकी बचे मैचों में सभी संयोजनों को आजमाना चाहेगी। भारतीय टीम के पास 5-0 के क्लीनस्वीप के साथ इतिहास रचने का मौका है।