दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग


दादरी  : उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />देश मे महामारी घोषित किया कोरोना वायरस से निपटने के लिए अत्यंत संसाधनों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 11 लाख देकर मानवता का परिचय दिया है कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है उसका अनुमान लगाना मुश्किल है डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में एक लाख लोग कोरोना से 67 दिन में संक्रमित पाए गए वहीं पर 11 दिन में 2 लाख कोरोना सेे संक्रमिततो की संख्या बढ़ गई और 4 दिन बाद एक लाख की और वृद्धि हुई हम अनुमान लगा सकते हैं अगर हमारे देश में यह फैलता है तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होगा जिसका इलाज केवल और केवल घर पर ही रुकना होगा अतः  कोरोना की रोकथाम के लिए हमें 21 दिन तक  लॉकडाउन मैं पूरा सहयोग करना होगा












भोपुरा वार्ड नंबर 20 में सुपरवाइजर सतीश की मनमानी दो हफ्तों से नहीं उठवाया गलियों का कूड़ा 


Today • पंकज तोमर संवादाता



संपूर्ण राष्ट्र मे 21 दिन तक लॉकडाउन


1 day ago • श्याम सिंह एडवोकेट

 


गाजियाबाद में शत-प्रतिशत जनता कर्फ्यू का जनता कर रही है पालन


3 days ago • सोनू चौधरी संवाददाता लिंक रोड

 


सबका साथ सबका विकास तभी होगा कोरोनावायरस का विनाश जनता कर्फ्यू को बनाए सफल : महेंद्र नागर


4 days ago • मनोज तोमर ब्यूरो चीफ





Popular posts
वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
बाकी सब लोग अपने घर पर यज्ञ व स्वाध्याय करें। दिल्ली में धारा 144 लागू है। इसके अंतर्गत 5 से अधिक लोग एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते हैं।आर्य समाज भी सार्वजनिक स्थलों में आते हैं। अतः इस नियम का पालन 31 मार्च तक लागू रहेगा। परिस्थितियों को देखते हुए कुछ परिवर्तन होगा तो वह सूचित किया जाएगा। स्वस्थ रहें और स्वस्थ रखने में सहयोग दें।
सड़कों पर 500-2000 रुपये के नोट फेंककर, फैलाई उसमें कोरोना होने की अफवाह
जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वायरस के खौफ में सड़क पर पड़े रुपये को भी उठाने में खौफजदा हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।