दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग


दादरी  : उत्तर प्रदेश राज्य के दादरी से विधायक मा. तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश राहत कोष में 11 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />देश मे महामारी घोषित किया कोरोना वायरस से निपटने के लिए अत्यंत संसाधनों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 11 लाख देकर मानवता का परिचय दिया है कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है उसका अनुमान लगाना मुश्किल है डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में एक लाख लोग कोरोना से 67 दिन में संक्रमित पाए गए वहीं पर 11 दिन में 2 लाख कोरोना सेे संक्रमिततो की संख्या बढ़ गई और 4 दिन बाद एक लाख की और वृद्धि हुई हम अनुमान लगा सकते हैं अगर हमारे देश में यह फैलता है तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होगा जिसका इलाज केवल और केवल घर पर ही रुकना होगा अतः  कोरोना की रोकथाम के लिए हमें 21 दिन तक  लॉकडाउन मैं पूरा सहयोग करना होगा












भोपुरा वार्ड नंबर 20 में सुपरवाइजर सतीश की मनमानी दो हफ्तों से नहीं उठवाया गलियों का कूड़ा 


Today • पंकज तोमर संवादाता



संपूर्ण राष्ट्र मे 21 दिन तक लॉकडाउन


1 day ago • श्याम सिंह एडवोकेट

 


गाजियाबाद में शत-प्रतिशत जनता कर्फ्यू का जनता कर रही है पालन


3 days ago • सोनू चौधरी संवाददाता लिंक रोड

 


सबका साथ सबका विकास तभी होगा कोरोनावायरस का विनाश जनता कर्फ्यू को बनाए सफल : महेंद्र नागर


4 days ago • मनोज तोमर ब्यूरो चीफ





Popular posts
जहां पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वायरस के खौफ में सड़क पर पड़े रुपये को भी उठाने में खौफजदा हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि सड़कों पर पड़े नोट में कुछ शरारती तत्व कोरोना वायरस होने की अफवाह उड़ाकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के एक और जवान पर जमातियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन विभाग में तैनात हवलदार मोहम्मद पंकज खान ने कई जमातियों को फरीदाबाद की ओर वाला बॉर्डर पार करवाया। बाद में बकायदा इसकी फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यहां तक लिखा कि यदि किसी जमाती को बॉर्डर पार करना हो तो वह उससे फोन पर भी संपर्क कर सकता है।
हालांकि बाद में पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर कुछ मदरसे के बच्चों को बॉर्डर पार करवाया था। मामले का पता चलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए। शिकायतकर्ता ने बकायदा आरोपी के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया था। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी संदिग्ध आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सड़कों पर 500-2000 रुपये के नोट फेंककर, फैलाई उसमें कोरोना होने की अफवाह
जानकारी के अनुसार चार अप्रैल को दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक मेल मिला था, उसमें हवलदार मो. पंकज खान की शिकायत की गई थी। शिकायत में सीधे-सीधे लिखा कि हवलदार ने तब्लीगी जमात के लोगों को मेवात जाने के लिए बॉर्डर पार करवाया। इसकी बकायदा फोटो भी आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की।