इस बीच नोएडा के कुछ अस्पतालों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने यहां आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव एक महिला समेत तीन लोगों के नमूने आज निगेटिव आए हैं।
NEWS उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिम्स अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित 3 मरीजों को 14 दिन तक अलग रखने के बाद की गयी जांच में नमूने निगेटिव आए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इनकी जांच एक बार और की जाएगी और परिणाम निगेटिव आता है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।